Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना चूहों से करने वाले बयान को लेकर अब सियासी पारा गरम हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस बयान को लेकर BJP ने उन पर हमला बोला है. BJP ने कहा कि RSS चूहा नहीं बल्कि ‘हिंदू शेर’ है. BJP ने झारखंड के मुख्यमंत्री पर राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. दरअसल, हेमंत सोरेन ने बुधवार को RSS की तुलना चूहों से की थी. उन्होंने BJP और RSS दोनों पर वोट हासिल करने के लिए राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.
यह हिंदू शेरों का अपमान है
झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने सामाचार एजेंसी PTI से कहा कि हेमंत सोरेन ने RSS की तुलना चूहों से की यह ‘हिंदू शेरों’ का अपमान है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड में जॉर्ज सोरोस की तर्ज पर काम कर रहे हैं. वह तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं. BJP नेता अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को केवल अपने और अपने परिवार तथा उनके कल्याण की चिंता है.
हिंदूओं और मुस्लिमों के बीच मतभेद पैदा करती है BJP
बता दें कि साहिबगंज के भोगनाडीह में एक रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा था कि BJP हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेद पैदा कर रही है. हेमंत सोरेन ने RSS पर हमला करते हुए कहा था कि वह राज्य पर चूहों की तरह आक्रमण कर रहा है और इसे नष्ट कर रहा है. हेमंत सोरेन ने लोगों से कहा कि जब आप BJP के लोगों को हंडिया और दारू के साथ अपने गांवों में घुसते हुए देखें तो उन्हें भगा दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव से पहले सांप्रदायिक अशांति और तनाव पैदा करना चाहती है.
यह भी पढ़ें : RSS ‘चूहा’ नहीं बल्कि ‘हिंदू शेर’ है, BJP ने झारखंड के CM पर किया पलटवार