in ,

कर्ज से जूझ रही स्पाइसजेट को मिले 3000 करोड़ रुपये, पैसा देने वालों में कई बड़े नाम शामिल

स्पाइसजेट ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईपी) को शेयर बेचकर 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इससे संघर्ष कर रही एयरलाइन को बहुत जरूरी मदद मिली है. सोसाइटी जनरल – ओडीआई, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्चुनिटी (मॉरीशस) लिमिटेड विदेशी संस्थाएं उन निवेशकों में शामिल हैं.

SpiceJet News: घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। स्पाइसजेट ने बयान में कहा, क्यूआईपी 16 सितंबर को खुला और 18 सितंबर को बंद हुआ। इसमें योग्य निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ काफी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। ये कंपनी की वृद्धि संभावनाओं में मजबूत भरोसे को दिखाता है।

736 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि

कंपनी ने कहा तीन हजार करोड़ रुपये के वित्तपोषण के अलावा उसे पिछले वित्तपोषण दौर से 736 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिली। इससे उसकी वित्तीय स्थिरता और वृद्धि योजनाओं को और बढ़ावा मिलेगा।स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘ निवेशकों और संस्थानों की ओर से मिली मजबूत प्रतिक्रिया स्पाइसजेट की तेजी से विस्तार करने और भारत के उभरते विमानन बाजार में एक मजबूत कंपनी बनने की क्षमता में उनके विश्वास का प्रमाण है।’’

विमानन कंपनी के कहा, इस पूंजी निवेश के साथ एयरलाइन अपने परिचालन को मजबूत करने, अपने बेड़े को बढ़ाने और बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए अपने तंत्र का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: चाइल्ड ‘पॉर्न’ देखना, डाउनलोड करना पॉक्सो, आईटी कानून के तहत अपराध

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Supreme Court: चाइल्ड ‘पॉर्न’ देखना, डाउनलोड करना पॉक्सो, आईटी कानून के तहत अपराध

पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट में फेरबदल, आम आदमी पार्टी के पांच विधायक कैबिनेट मंत्री बनाए गए