in ,

Uttar Pradesh : डकैती के मामले में फरार अपराधी कन्नौज में पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार

कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी डकैत को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से डकैत घायल हो गया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक डकैत जेल में बंद साथियों से मिलने के लिए आया था।

Kannauj Crime: डकैती के मामले में फरार एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद यूपी के कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि रविवार रात को मुठभेड़ के बाद छप्पड़ राजन पारदी को गिरफ्तार किया गया।

आनंद के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपित जलालपुर पनवारा के पास आएगा जिसके बाद उसे घेर लिया गया। इस दौरान उसने गोलियां चलाईं और जवाबी गोलीबारी में वो घायल हो गया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और 15 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है।

नौ लोगों ने डकैती को दिया था अंजाम

उन्होंने बताया कि 29 जून को मकरंद नगर में हुई डकैती की घटना में पारदी मुख्य आरोपित था। इस मामले में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने एक व्यवसायी को बंधक बनाकर उसकी पिस्तौल, चार लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और आभूषण लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News: आगरा में सात साल के बच्चे ने 17 साल बाद वकील बनकर दिलाई अपने अपहरणकर्ताओं को सजा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rhea Singha बनीं Miss Universe India 2024, Urvashi Rautela ने पहनाया ताज

Supreme Court: चाइल्ड ‘पॉर्न’ देखना, डाउनलोड करना पॉक्सो, आईटी कानून के तहत अपराध