Jammu Kashmir Election 2024 :जम्मू कश्मीर में दूसरे दौर की वोटिंग 25 सितंबर को होनी है। इस दिन राजौरी के थन्नामंडी में भी वोट डाले जाएंगे। यहां के लोगों को उम्मीद है कि उनके प्रतिनिधि मशहूर शाहदरा शरीफ मंदिर को टूरिज्म स्पॉट बनाने की पहल करेंगे। उनका कहना है कि यहां टूरिज्म के विकास की काफी संभावनाएं हैं। इससे रोजगार के मौके पैदा हो सकते हैं।
बाबा गुलाम शाह बादशाह को समर्पित मंदिर में सालों भर सभी धर्मों के श्रद्धालु आते हैं। वोटिंग से पहले अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेता भी दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। राजौरी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली थी। उन्होंने यहां टूरिज्म की संभावनाओं का जिक्र किया। उसके बाद थन्नामंडी से बीजेपी उम्मीदवार इकबाल मलिक ने मंदिर के विकास को मुख्य मुद्दा बताया है।
25 सितंबर को 26 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। इनमें थन्नामंडी भी एक है। 90 सीट वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दौर में चुनाव हो रहे हैं। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
तो सरकार से क्या चाहते हैं?
थन्नामंडी के BJP उम्मीदवार इकबाल मलिक ने कहा कि “अगर ये टूरिस्ट नक्शे पर आए, तो दुनिया देखने के लिए आएगी। जानबूझ कर इस एरिया को रखा गया है वाइल्ड। उन्होंने कहा है कि यहां से भी एक जो है वो केबल का जो होता है, गंडोला टाइप यहां करेंगे। वहां दराल से भी सरों को कनेक्ट करने के लिए 200 करोड़ का सैंक्शन किया हुआ है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra News : ऋतिक रोशन ने ‘स्त्री टू’ की सक्सेस के लिए टीम को बधाई दी