in ,

गधे की मौत पर कहां हुआ हंगामा? पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Bihar News: बक्सर में करंट लगने से गधे की मौत पर हंगामा, 65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर करंट लगने से गधे की मौत पर हंगामा करने और तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली सप्लाई को रोकने के आरोप में 65 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को कहा, “गधे की मौत के बाद इलाके के चकौदा पावर ग्रिड स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और मुआवजे की मांग करने लगे। कुछ ग्रामीण पावर ग्रिड कार्यालय में घुस गए और इलाके की बिजली बंद कर दी।”

ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज

उन्होंने बताया कि ये घटना 11 सितंबर को हुई थी। दरअसल, रामपुर गांव में करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और विरोध करने के लिए बिजली विभाग पहुंचे। इस दौरान हुए हंगामे के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बिजली काटने और सरकारी कर्मचारियों को काम करने से रोकने के लिए ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

65 गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायत के आधार पर पुलिस ने 65 गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज किया।पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के तीन घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी। कुछ ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Apple 20 सितंबर से शुरू करेगा Iphone 16 की बिक्री

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Apple 20 सितंबर से शुरू करेगा Iphone 16 की बिक्री

दिल्ली: एलजी वी. के. सक्सेना ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऊंची इमारतों और फुट ओवर ब्रिजों पर एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया