Call Me Bae 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं करतीं. वहीं, एक्ट्रेस की पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि मेकर्स अब इस सीरीज का सीक्वल लाने की तैयारी में हैं. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि वह जल्द ही अनन्या पांडे स्टारर वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’का दूसरा सीजन (Call Me Bae Season 2) लेकर आ रहे हैं.
वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस कॉमेडी ड्रामा के पहले सीजन के प्रीमियर के कुछ दिनों बाद ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है. आपको बता दें कि सीरीज की कहानी एक अरबपति फैशनिस्ट ‘बे’ उर्फ ‘बेला चौधरी’ की अमीर से गरीबी होने की जर्नी को दिखाती है. इसमें लीड रोल यानी ‘बे’ का किरदार अनन्या पांडे ने निभाया है. कोलिन डी’कुन्हा डायरेक्टेड ने ‘कॉल मी बे’ को डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर हैं करण जौहर, अपूर्व मेहता और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के सोमेन मिश्रा. वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान किया है.
प्रोसेस में सीजन 2
मेकर्स ने पोस्ट में लिखा- ‘हमारा दिन इससे बेहतर नहीं हो सकता था. बेला एक नए सीज़न के साथ हमें फिर से एंटरटेन करने आ रही है. Call Me Bae सीजन टू प्रोसेस में है’. आपको बता दें कि ‘कॉल मी बे’ के पहले सीजन में अनन्या पांडे के अलावा वीर दास, विहान समत, वरुण सूद, गुरफतेह पीरजादा, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें : Stree 2 बनी नंबर 1 हिंदी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी श्रद्धा कपूर की फिल्म की पारी