in

Where is my Train ऐप की क्या है खूबी, कैसे बिना इंटरनेट के करता है यह काम

Where is my Train: इस ऐप का नाम है Where is my Train. इस ऐप के जरिए आप अपनी ट्रेन के बारे में हर वो चीज जान पाएंगे जो आप जानना चाहते हैं जैसे कि आपकी ट्रेन समय से चल रही या फिर लेट है. कौन सा स्टेशन पार किया और कौन सा आने वाला है.

Where is my Train: भारत में हर दिन करोड़ों भारतीय ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करने से पहले या ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अक्सर उनके मन में यह सवाल रहता है कि हमारी ट्रेन कहां पहुंची है. अभी कहां पर हैं. अगला स्टेशन कौन सा है. किस प्लेटफॉर्म पर आएगी. ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए हम आज आपको ऐसे एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत जरूरी है. जी हां, अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके मोबाइल में इस ऐप का होना बहुत जरूरी है.

क्या है Where is my Train ऐप

आपको बता दें कि Where Is My Train App को रेल यात्रा की जानकारी पाने के लिए All In One App कहा जाता है. इस ऐप के माध्यम से रेल यात्री अपने रेल यात्रा से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. Where Is My Train App भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली ट्रेनों की लाइव स्थिति को ट्रैक करने के लिए Google के स्वामित्व वाला एक Android एप्लिकेशन है. इस एप्लिकेशन को सिग्मॉइड लैब्स ने बनाया है. इस ऐप को साल 2015 में लाया गया था. साल 2018 में इस ऐप को प्ले स्टोर में सर्वश्रेष्ठ एप के लिए नामांकन मिला.

Where is my Train ऐप की क्या है खूबी

इस ऐप की खूबी की बात करे तो इसमें कई खूबिया हैं. इस ऐप का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट है तो आप आसानी से इस ऐप की मदद से Live Trains Location Status को चेक कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं भी है तो भी आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप की मदद से किसी भी ट्रेन का Live Trains Location Status चेक कर सकते है.

PNR Status को कर सकते हैं चेक

कभी-कभी हमें ट्रेन से सफर करने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिलता है, ऐसे में हमें टिकट बुकिंग करते समय जो वेटिंग टिकट मिलता है उस टिकट पर एक PNR नंबर लिखा होता है. इस ऐप में हम अपने टिकट के PNR स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ यह ऐप आपको आपकी सीट डेटेल्स जैसे कि अपर बर्थ, लोवर बर्थ, मिडिल बर्थ के बारे में बताता है.

टिकट बुकिंग की भी सुविधा देता है यह ऐप

इसके साथ ही यह ऐप रेल यात्रियों को किसी भी ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा 24/7 प्रदान करता है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से घर बैठे अपनी रेल यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कई लोगों को आखिर क्यों उदास कर देता है मानसून ?

Ananya Panday की वेब सीरीज Call Me Bae का बनेगा सीक्वल, शुरू हुई तैयारी