in

Stree 2 बनी नंबर 1 हिंदी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी श्रद्धा कपूर की फिल्म की पारी

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है.

Stree 2: राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के मेकर्स का दावा है कि यह मूवी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक की नंबर 1 हिंदी फिल्म है. आपको बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भारत में 586 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इन आंकड़ों के साथ यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

मेकर्स का दावा

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसके बाद से यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कुल मिलाकर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना की फिल्म अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी थिएटर्स में मजबूती से डटी हुई है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘वो स्त्री है, आखिरकार उसने कर दिखाया. भारत की नंबर 1 हिंदी फिल्म! हमारे साथ यह इतिहास रचने के लिए सभी फैन्स का धन्यवाद. थिएटर आओ, कुछ और नए रिकॉर्ड्स बनाते हैं!’

शाहरुख खान को छोड़ा पीछे

‘स्त्री 2’ ने पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) के हिंदी वर्जन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि किंग खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 582 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद ‘जवान’ के नाम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब हो गया था. मगर अब इस मामले में ‘स्त्री 2’ ने बाजी मार ली है. आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर की यह फिल्म साल 2018 की ‘स्त्री’ का सीक्वल है. पहले पार्ट को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब फैन्स ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट

IPL 2025 टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, चार साल का कॉन्ट्रैक्ट किया