Delhi CM Atishi: आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता और कालका सीट से विधायक आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव किया और फिर सभी विधायकों ने उनके नाम पर सहमति जता दी. यहां पर हम बता रहे हैं कि आतिशी की जिंदगी, राजनीति और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूरी जानकारी. बताया जा रहा है कि महिला वोटरों को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर दांव लगाया है. वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM होंगी.
AAP की कोर टीम की सदस्य रही हैं आतिशी
जब से आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई तभी से आतिशी इस पार्टी का हिस्सा रही हैं. साल 2013 में जब पार्टी ने पहली बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा उस वक्त आतिशी को घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी का हिस्सा बनाया गया. बीते कुछ सालों में आतिशी आम आदमी पार्टी का एक मुख्य चेहरा बनकर उभरी हैं. उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. आपको बता दें कि आतिशी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की भी मेंबर हैं जो आम आदमी पार्टी के सबसे अहम फैसले लेने वाली बड़ी कमेटी है.
2019 की हार
आतिशी को साल 2019 में लोकसभा चुनावों के लिए ईस्ट दिल्ली से नियुक्त किया गया था. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इलेक्शन लड़ा. हालांकि, वह गौतम गंभीर से कई लाख वोटों के अंतर से हार गई थीं. इसके बाद साल 2020 में आतिशी ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और इस बार उन्होंने BJP प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को हरा दिया.
यह भी पढ़ें : जूनियर डॉक्टरों के सामने झुकी ममता सरकार, 99 प्रतिशत मांगें मानी; काम पर लौटने की अपील की