Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, फिलहाल इलेक्शन कमीशन (EC) ने चुनावों की तारीखों का एलान नहीं किया है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और आरोप-प्रत्यारोप भी करना शुरू कर दिया है. इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने सोमवार को इलेक्शन कमीशन पर निशाना साधा. शिवसेना ने कहा कि इलेक्शन कमीशन चुनाव करवाने की तारीखों का फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इच्छा के मुताबिक करवाता है.
क्या CM तय करेंगे कब चुनाव होंगे
शिवेसना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री तय करेंगे कि राज्य में चुनाव कब होंगे? इसके लिए चुनाव आयोग को फैसला लेना है. लेकिन इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीखों का एलान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (UHM Amit Shah) की ओर से संकेत का इंतजार करता है.
10 दिनों भीतर होगा सीटों का बंटवारा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने रविवार को कहा था कि राज्य विधानसभा का चुनाव इस साल नवंबर के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है. साथ ही चुनाव की परिस्थिति को देखते हुए सत्तारूढ़ महायुति के बीच आगामी 10 दिनों के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : एक्शन में दिखी ममता सरकार! जूनियर डॉक्टर से गतिरोध के बीच शांत करने के लिए ढूंढा यह रास्ता