Chal Kudiye: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ‘जिगरा’ (jigra) को लेकर चर्चा में हैं. सालों बाद इस फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और आलिया भट्ट ने हाथ मिलाया है. दरअसल, ‘जिगरा’ के लिए आलिया और दिलजीत ने एक बड़ा ही खूबसूरत गाना ‘चल कुड़िये’ (Chal Kudiye) बनाया है जिसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले दोनों ने साल 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘इक्क कुड़ी’ गाया था. यह गाना बहुत हिट हुआ. वहीं, अब सालों बाद आलिया और दिलजीत एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने की तैयारी में हैं.
शेयर किया टीजर
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के पहले गाने ‘चल कुड़िये’ का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं, दिलजीत दोसांझ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘अपने जिगरा को आगे बढ़ने दो! जल्द आ रहा है चल कुड़िया ‘. वैसे अभी तक यह ऑफिशियल नहीं हुआ है कि इस गाने को दिलजीत और आलिया दोनों ने अपनी आवाज दी हैं, क्योंकि टीजर में सिर्फ दिलजीत की ही आवाज सुनाई दे रही है.
कब रिलीज होगी जिगरा
वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ने एक ऐसी बहन का किरदार निभाया है जो सलाखों के पीछे कैद अपने भाई (वेदांग रैना) को रिहा करवाने के लिए हर कोशिश करती है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों के बीच हिट हो चुका है. अब बात करें ‘जिगरा’ की रिलीज डेट के बारे में तो यह फिल्म 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसके अलावा आलिया भट्ट के पास इस वक्त ‘अल्फा’, ‘बैजू बावरा’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. भंसाली की फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajkumar Rao नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था Stree का ऑफर, ‘विक्की’ ना बन पाने पर अब हो रहा है पछतावा