Donald Assassination : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है. इस बीच दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका से बुरी खबर सामने आ रही है. ताजा मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को दूसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले जुलाई महीने में डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में हमला हुआ था जब वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
कब हुआ पूर्व राष्ट्रपति Trump पर हमला ?
समाचार एजेंसी AP के अनुसार, फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के पास फायरिंग की यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ़ कोर्स के पास एक व्यक्ति को AK-47 के साथ देखा. इसके बाद एजेंटों ने उस पर गोलियां चलाईं.
FBI ने की हमले की पुष्टि
उधर, फायरिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आस-पास की गोलियों की आवाज के बाद सुरक्षित हैं. उन्हें कोई चोट या अन्य नुकसान नहीं हुआ है. अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने भी हमले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है.
यह भी पढ़ें : One Nation One Election की तैयारी में नरेन्द्र मोदी सरकार, लाल किले से PM ने किया था इशारा