in ,

नितिन गडकरी को विपक्ष से मिला था PM पद का ऑफर? केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा

Nitin Gadkari Disclosure: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि उन्हें पीएम पद के लिए समर्थन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

Nitin Gadkari Disclosure: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने साफतौर पर इन्कार कर दिया था. यह पेशकश किसने की थी?

एक नेता की थी पेशकश

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर शहऱ में शनिवार को आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर समर्थन देने की पेशकश की थी. इस प्रस्ताव पर उन्होंने यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उनकी ऐसी महत्वाकांक्षा नहीं है.

नहीं किया खुलासा कब हुई थी बातचीत ?

नागपुर शहऱ में आयोजित समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए नितिन गडकरी ने यहां एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में कहा कि “मुझे एक घटना याद है – मैं किसी का नाम नहीं लूंगा – उस व्यक्ति ने कहा, ‘अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे. वहीं, नितिन गडकरी ने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब हुई थी.

यह भी पढ़ें : मेरठ में हुआ दर्दनाक हादसा, 3 मंजिला मकान गिरने से 9 लोगों की मौत

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरठ में हुआ दर्दनाक हादसा, 3 मंजिला मकान गिरने से 9 लोगों की मौत

यात्रियों को मिली 6 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिये रूट और टिकट के दाम समेत अन्य डिटेल्स