in ,

दलित युवती ने एक तांत्रिक पर लगाए सनसनीखेज आरोप, झाड़ फूंक के बहाने करता था गलत काम

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के बेनीगंज इलाके में दलित युवती ने एक तांत्रिक पर झाड फूंक के बहाने गलत काम करने का आरोप लगाया है.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले के बेनीगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवती ने एक तांत्रिक पर झाडफूंक के बहाने गलत काम करने का आरोप लगाया. युवती ने बताया कि जब वह एक दिन बीमार हुई तो उसके माता पिता उसे तांत्रिक के पास झाड़ फूंक कराने ले गए. इसके बाद उसकी तबियत ठीक हो गई. जब भी उसकी तबीयत खराब होती थी वह तांत्रिक के पास झाड़ फूंक करवाने जाती थी. पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक इमरान उस पर गंदी नीयत रखता था. तांत्रिक झाडफूंक के बहाने युवती को अपने पास बुलाता और उसके साथ गलत काम करता था.

शादी नहीं होने की देता था धमकी

तांत्रिक इमरान पर आरोप लगाते हुए युवती ने कहा कि वह उसे उसकी शादी नहीं होने की धमकी देता था. तांत्रिक इमरान कहता था कि वह उसके साथ निकाह करेगा और अपने साथ रखेगा. युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

तांत्रिक इमरान पर मुकदमा हुआ दर्ज

दलित युवती की तहरीर पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, युवती सनसनीखेज आरोप के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है.

 यह भी पढ़ें : कर्नाटक में विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प पर BJP ने उठाए सवाल, तेजस्वी सूर्या बोले- मोहब्बत की दुकान से पथराव

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलाइका की मां का मुंबई पुलिस ने दर्ज किया बयान, जाने पति की आत्महत्या के बारे में क्या बोलीं जॉयस अरोड़ा

दिल्ली-NCR में 18 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब होगी तेज बारिश; IMD ने की भविष्यवाणी