Stree Offer: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) अभी भी सिनेमाघरों में कमाई कर रही है. 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ का सीक्वल है. इसके साथ ही मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत की थी. इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकुमार राव इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
किसने किया स्त्री का ऑफर रिजेक्ट
‘स्त्री’ में राजकुमार राव ने विक्की का किरदार निभाकर लोगों का खूब दिल जीता. हालांकि, वह इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. दरअसल, राजकुमार से पहले यह फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को ऑफर हुई थी. हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो ‘BFF विद वोग’ में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उन्हें ‘स्त्री’ न करने का अफसोस है. एक्टर ने बताया कि वह इस हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा नहीं बन पाए क्योंकि उस वक्त वह अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग में बिजी थे. ‘मनमर्जियां’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर-स्टारर ‘स्त्री’ बड़ी हिट रही.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव के दौरान पहनें ये ट्रेंडी येलो Salwar Suit