in ,

लातूर में BDO की पत्नी से मारपीट और छेड़छाड़, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

: महाराष्ट्र के लातूर में BDO की पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

BDO wife Assaulted : महाराष्ट्र के लातूर शहर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बीडीओ की पत्नी के साथ ही कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ की गई है और हैरानी की बात तो यह है कि ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का मालिक ही था. जिसने कुछ लोगों के साथ मिलकर बीडीओ(BDO) की पत्नी के साथ मारपीट की, इस मामले में अब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

2022 से रह रहे थे किराए के मकान में

दरअसल महाराष्ट्र के लातूर शहर में किरायेदार के रूप में रह रहे एक खंड विकास अधिकारी(BDO) की पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में घर के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2022 से ही BDO और उनका परिवार किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घर के मालिक ने किराया बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन BDO के परिवार वालों ने इससे इनकार कर दिया था तो उसने उन्हें घर से बेदखल करने की धमकी दी.

परिणाम भुगतने की दी थी धमकी

26 अगस्त को आरोपी अपने वकील के साथ घर पर आया और BDO के परिवार वालों को घर खाली करने या परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. बीडीओ की मां ने बताया कि उन्होंने आरोपी घर के मालिक को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और उनके साथ भी बदसलूकी करने लगा. ऐसे में जब BDO की पत्नी ने उसे रोकना चाहा तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी और भी लोगों को अपने साथ लेकर आया था.

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने तीसरी और आखिरी लिस्ट की जारी, राम बिलास शर्मा को कटा टिकट

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने तीसरी और आखिरी लिस्ट की जारी, राम बिलास शर्मा को कटा टिकट

हरियाणा में JJP-ASP ने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, BJP के बागी रणजीत चौटाला को दिया समर्थन