in ,

माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर भी होगा चुनाव, परिसीमन के बाद रियासी से काटकर बनाया नया विधानसभा क्षेत्र

Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में परिसीमन के बाद माता वैष्णो देवी सीट अस्तित्व में आई है. इस सीट का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थल में से एक है.

Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गई हैं. अनुच्छेद 370 में से विशेष प्रवाधान खत्म करने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. केंद्र ने राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद मई 2022 में नया परिसीमन तैयार किया. वहीं, नए परिसीमन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में रियासी विधानसभा सीट से काटकर श्री माता वैष्णो देवी सीट अस्तित्व में आई है. यह सीट 90 विधानसभा सीटों में से एक है और जम्मू लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है.

वैष्णो देवी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला!

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बलदेव राज शर्मा, कांग्रेस के भूपिंदर सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां पर सबसे बड़ी समस्या BJP उम्मीदवार की बनी हुई है क्योंकि धीरे-धीरे प्रत्याशी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रोहित दुबे के समर्थकों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पार्टी ने कहा है कि दोनों गुटों के बीच विवाद को सुलझा दिया गया है और अब यह एकजुट होकर मैदान में लड़ेंगे.

विधानसभा सीट में 32 पंचायतें आती हैं

बता दें कि दुनियाभर में माता वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों पर 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में इस सीट का और ज्यादा महत्व बढ़ जाता है. BJP ने पूरी ताल ठोक रही है कि उसका उम्मीदवार एकतरफा यहां से जीत दर्ज करेगा. बता दें कि इस विधानसभा सीट में कटड़ा नगर पालिका के अलावा 32 पंचायतें भी आती हैं. मुख्य रूप से इनमें कटड़ा ब्लाक की 12, पैंथल ब्लाक की 10 जबकि भामाग क्षेत्र से 10 पंचायतें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण सिंह का बयान, बोले- WFI पर कब्जा करने के लिए रची गई थी साजिश

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण सिंह का बयान, बोले- WFI पर कब्जा करने के लिए रची गई थी साजिश

‘मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा संघर्ष, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिया बड़ा बयान