Rahul Gandhi News : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हो गए. अमेरिका में राहुल गांधी भारतीय प्रवासियों, छात्रों, कारोबारियों, ‘थिंक टैंक’ और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे. राहुल गांधी आठ से 10 सितम्बर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली विदेश यात्रा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा उस समय में हो रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. अमेरिका में राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसमें टेक्सास विश्वविद्यालय का कार्यक्रम भी शामिल है.
सैम पित्रोदा ने दी जानकारी
राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस की इकाई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने जानकारी देते हुए बताया था कि राहल गांधी आठ सितंबर को अमेरिका के डलास शहर में होंगे. वहीं, 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे. सैम पित्रोदा ने यह भी कहा था कि जब से राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं. मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से लगातार आग्रह आ रहे हैं कि वो राहुल गांधी से मिलकर बात करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले