in ,

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.

Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसकी जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित होगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

पिछले कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

पिछले कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को हुई थी. 29 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया था. बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही पोषण सखी की बहाली का भी फैसला लिया गया था. 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को माफ करने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया था. जिसे देखते हुए शुक्रवार को होने वाली बैठक से उम्मीद की जा रही है कि अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, टूटे कोच के शीशे

राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हुए रवाना, कारोबारियों और भारतीय समुदाय से करेंगे संवाद