in ,

लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, टूटे कोच के शीशे

Vande Bharat Train: लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर अज्ञात व्यक्ति ने किया पथराव. पथराव की सूचना मिलने के बाद बनारस एवं काशी के RPF स्टाफ ने घटनास्थल की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया.

Vande Bharat Train: लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव होने की खबर सामने आ रही है. यह पथराव बनारस (Banaras) और काशी (Kashi) रेलवे स्टेशन के बीच होना बताया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर C5 कोच के खिड़की के शीशे तोड़ दिए. पथराव की सूचना मिलने के बाद बनारस एवं काशी के RPF स्टाफ ने घटनास्थल की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी के खिलाफ आउट पोस्ट काशी पर रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर के द्वारा की जा रही है. साथ ही लोकल इनपुट भी जुटाए जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन में लगे कैमरे को चेक करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लाइन से रिलीज के लिए तैयार हैं Varun Dhawan की 6 फिल्में, एक तो होगी इंडिया की सबसे बड़ी वॉर मूवी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइन से रिलीज के लिए तैयार हैं Varun Dhawan की 6 फिल्में, एक तो होगी इंडिया की सबसे बड़ी वॉर मूवी

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले