Manish Sisodia News : पूरा देश आज शिक्षा दिवस मना रहा है. आज का दिन शिक्षकों को समर्पित होता है. गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत 2047 तक एक विकसित देश बनना चाहता है तो एक शिक्षक का वेतन एक आईएएस अधिकारी से अधिक होना चाहिए.
2047 का भारत इन बच्चों पर करता है निर्भर
दरअसल, दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मनीष सिसोदिया ने ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना की बहुत चर्चा हो रही है. ऐसे में आज यहां जो शिक्षक और बच्चे बैठे हैं, वो 2047 के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. 2047 का भारत इन बच्चों पर ही निर्भर करता है. लेकिन नीति निर्माताओं को भी इसके लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जर्मनी, स्विटजरलैंड और कुछ देशों को आप देखिए ज्यादातर विकसित देशों में शिक्षकों का वेतन वहां के नौकरशाहों से अधिक होता है.
यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव के दौरान पहनें ये ट्रेंडी येलो Salwar Suit