in ,

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS के 733 पदों पर वैकेंसी; जाने कैसे करें अप्लाई

RPSC RAS 2024 : RPSC ने विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं और राज्य सेवाओं के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

RPSC RAS 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. RPSC ने विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं और राज्य सेवाओं के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 733 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. अभ्यर्थी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. इस भर्ती मे राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं. हालांकि अभी पहले की परीक्षाओं का परिणाम आना बाकी है.

18 अक्तूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख

19 सितंबर से आप ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे. 18 अक्तूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास क्या-क्या होना चाहिए?

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है. आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य/ईबीसी/ओबीसी श्रेणियों के लिए 600 रुपए हैं. वहीं, एसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है. ऑनलाइन मोड में ही आपको आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें : सोनीपत विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने उतरेगी कांग्रेस

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Emergency की रिलीज पर लगी रोक तो मनोज मुंतशिर ने कहा- ‘Kangana से शिकायत है तो…’

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले CM हेमंत सोरेन, बोले- पूरी ताकत से चालाएंगे सरकार