in ,

Hariyali Teej 2024: कब है हरियाली तीज? जानिए डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

इसकी तारीख को लेकर लोग कंफ्यूज हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कब रखा जाएगा हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) का व्रत?

Hariyali Teej 2024: हिंदू धर्म में हरियाली तीज (Hariyali Teej 2024) का विशेष महत्व है. हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. यह पर्व भगवान शंकर और माता पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक है. दरअसल, इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए कठिन व्रत रखती हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से स्त्री के जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि होती है. लेकिन यह व्रत कब रखा जाएगा?

कब मनाई जाएगी हरियाली तीज ?

हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त को पड़ रही हैं. इस व्रत की शुरुआत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 6 अगस्त की रात 7 बजकर 52 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 7 अगस्त की रात 10 बजे होगा. यानी पंचांग के हिसाब से हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को ही रखा जाएगा.

हरियाली तीज के पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक रहेगा. पूजा का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं, शाम को पूजा का समय 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजे तक रहेगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक, पूजन के लिए यह समय सबसे शुभ माना जाएगा.

यह भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024: आखिर क्यों लगाया जाता है कान्हा को धनिया पंजीरी का भोग? जानिए वजह

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teachers Day पर देखने के लिए बेस्ट हैं यह फिल्में, जिनमें कभी टीचर्स के प्यार तो कभी फटकार ने बदली स्टूडेंट्स की जिंदगी

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का हरे रंग से क्या है कनेक्शन?