Weekend Entertainment: बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. ‘रॉकस्टार’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘लैला मजनू’, ‘हम आपके हैं कौन!’ जैसी फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं, इस बार तो दर्शकों के लिए एक नहीं बल्कि 3-3 ऑप्शन हैं. यानी इस हफ्ते 3 फिल्में दोबारा थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. अपने समय में तीनों फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता. ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर फैन्स इन फिल्मों पर प्यार लुटाएंगे.
तुम्बाड
इस वक्त हर कोई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ की तारीफ कर रहा है. यह कहना गलत नहीं है कि इस वक्त हॉरर फिल्मों का दौर चल रहा है. ऐसे में साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. राही अनिल बार्वे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोहम शाह और धुंडीराज प्रभाकर लीड रोल में हैं.
रहना है तेरे दिल में
अगर आप भी बॉलीवुड रोमांस के दीवाने हैं तो निराश मत होना, क्योंकि आर माधवन और दिया मिर्जा की रोमांटिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी है. साल 2001 में रिलीज हुई इस खूबसूरत फिल्म का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. फिल्म के गाने अभी भी सुपरहिट हैं.
यह भी पढ़ें : CM नायब सिंह सैनी लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, केंद्रीय नेतृत्व करेगा इसका फैसला