in ,

CM नायब सिंह सैनी लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, केंद्रीय नेतृत्व करेगा इसका फैसला

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि BJP का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि वे लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर BJP अपने उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी कर सकती है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि BJP का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि वे लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दरअसल कुछ दिन पहले BJP प्रमुख मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badauli) ने कहा था कि मुख्यमंत्री विधानसभा का चुनाव कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा से लड़ेंगे.

संसदीय बोर्ड का फैसला होगा स्वीकार

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि मोहन लाल बडौली हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके पास मुझसे ज्यादा जानकारी है. जिन उम्मीदवारों को विधानसभा का चुनाव लड़ना है उन लोगों ने आवेदन किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की सारी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है. अब इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड लेगा. संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा हम सभी उसे स्वीकार करेंगे.

यह भी पढ़ें : सोनीपत विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने उतरेगी कांग्रेस

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोनीपत विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने उतरेगी कांग्रेस

Weekend Entertainment: हवा में फिर होगी रोमांस की खुशबू, दोबारा रिलीज हुई RHTDM