Faridabad News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रजत दलाल लापरवाही से तेज रफ्तार से कार चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घटना और उसके बाद इन्फ्लुएंसर का परेशान करने वाले बर्ताव दिख रहा है.
उसे गिरने दो यह मेरा रोज का काम है
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ट्रैफिक के बीच कार से बाइक सवार को टक्कर मारते हैं. टक्कर की वजह से बाइक सवार जमीन पर गिर जाता है. तभी कार में बैठी लड़की बाइक सवार से माफी मांगते हुए कहती है सॉरी, सॉरी, वह गिर गया. हालांकि रजत दलाल कहते हैं कि उसे गिरने दो, यह मेरा रोज का काम है. इस वीडियो को गाड़ी में ही बैठे उनके किसी साथी ने बनाया है.
FIR हुई दर्ज
इस घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल पर FIR दर्ज कर ली है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए चालान भी काटा है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डीजीपी हरियाणा को चिट्ठी लिखकर रजत दलाल पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : भीषण तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘असना’, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट