in ,

असम विधानसभा ने 87 साल पुरानी प्रथा को किया खत्म, विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए नहीं मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी

Jumma Break: असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.

Jumma Break: असम (Assam) विधानसभा में जुमे की नमाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि दो घंटे के मिलने वाले ब्रेक को खत्म कर दिया है. यह नियम अगले सत्र से लागू किया जाएगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.

CM ने पोस्ट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2 घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके असम विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है. यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला (Syed Saadullah) ने 1937 में शुरू की थी. उन्होंने इस फैसले के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिस्वाजीत दैमार डांगोरिया और विधायकों का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2024: अगर पहन ली इनमें से एक भी Trendy साड़ी तो दिखेंगी चांद से भी हसीन

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karwa Chauth 2024: अगर पहन ली इनमें से एक भी Trendy साड़ी तो दिखेंगी चांद से भी हसीन

सचिन तेंदुलकर से मिलीं Manu Bhaker, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- धन्य महसूस कर रही हूं