in ,

BJP और LJP में दरार की अफवाहों के बीच चिराग पासवान ने दिया बयान, कहा- मैं खुद को PM मोदी से अविभाज्य मानता हूं

Political News : BJP और LJP (रामविलास) में दरार की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मेरी अटूट बंधन है.

Political News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में दरार की अफवाहों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को खारिज किया. उन्होंने कहा कि मैं खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से अविभाज्य मानता हूं. चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि BJP चाहती है तो हम आगामी विधानसभा चुनाव में NDA के सहयोगी के रूप में इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार हैं.

पीएम मोदी से मेरा प्यार अटूट

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मेरा प्यार अटूट है, जब तक वह इस देश के प्रधानमंत्री हैं, मैं उनसे अविभाजय रहूंगा. यह बात केंद्रीय मंत्री ने तब कही है जब उनसे SC/ST उपवर्गीकरण, क्रीमी लेयर, वक्फ बोर्ड सुधार और नौकरशाही में लेटरल एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि मेरे विचार हमेशा सरकार के रुख को दर्शाते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वक्फ बोर्ड विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजना शामिल है. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान एक समय काफी विनम्र नेता हुआ करते थे, लेकिन सत्ता में BJP के बहुमत में नहीं आने के बाद से वह तेवर दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने 6 महीने में पूर्ण शांति का किया वादा, कहा – इस्तीफे देने का कोई सवाल ही नहीं है

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने 6 महीने में पूर्ण शांति का किया वादा, कहा – इस्तीफे देने का कोई सवाल ही नहीं है

SC ग्रामीण विकास निधि जारी करने की पंजाब की याचिका पर करेगा सुनवाई, केंद्र सरकार से की गई है मांग