in , ,

Janmashtami 2024: देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, जानिए मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कितने बजे तक कर सकेंगे दर्शन

Janmashtami 2024: देशभर पर कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. आइए जानते हैं मथुरा में श्री कृष्ण महाभिषेक का क्या रहेगा समय.

Janmashtami 2024: देशभर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसी शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान से मिली जानकारी से कृष्ण जन्मस्थान (मथुरा में जन्मभूमि) मंदिर इस खास अवसर पर 20 घंटे खुला रहेगा. बता दें कि मंदिर आमतौर पर 12 घंटे तक ही खुला रहता है. लेकिन 5251वें जन्माष्टमी उत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर के द्वार 20 घंटों के लिए खोले जाएंगे.

महाभिषेक का समय

संत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में मध्यरात्रि महाअभिषेक समारोह रात 11 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 40 मिनट तक जारी रहेगा. यह महाभिषेक 2 बजे शयन आरती के साथ समाप्त होगा. उन्होंने आगे बताया कि इस दिन 2 प्रमुख कार्यक्रम का भी आयोजन है, एक 25 अगस्त को एक कलात्मक जुलूस और दूसरा 26 अगस्त को एक आध्यात्मिक शोभा यात्रा, जो शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरेगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली की रेड लाइन पर चोरों ने धीमी की मेट्रो की रफ्तार, केबल चोरी का किया था प्रयास

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस ट्रेन

महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नई ‘लखपति दीदियों’ को करेंगे सम्मानित