Gauahar Khan Birthday: फेमस बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan Birthday) आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. उनका जन्म 23 अगस्त 1983 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. गौहर ने 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था, जिसमें वह चौथे नंबर पर रहीं. एक्ट्रेस ने अपना जादू फिल्मों से लेकर फैशन की दुनिया में भी बिखेरा है. ऐसे में गौहर के बर्थडे पर आज हम आपके लिए उनका शानदार सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जो हर त्योहार या फंक्शन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
ब्लैक सूट
गौहर खान ब्लैक कलर के इस सलवार-सूट में बहुत सुंदर दिख रही हैं. ब्लू बॉर्डर वाले इस सूट को उन्होंने पिंक दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, गौहर ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग जूती, गोल्डन चोकर, ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन का सहारा लिया.
ऑफव्हाइट सूट
गौहर खान इस ऑफव्हाइट कलर के सिल्क सूट में कमाल दिख रही हैं. इस गोल्डन लाइनिंग स्टाइल सूट को उन्होंने प्लाजो और मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना. वहीं, ऑफव्हाइट जूती, चांदबाली और ओपन हेयर स्टाइल ने गौहर की सादगी को बरकरार रखा.
यह भी पढ़ें : सज-धज कर मनाएं जन्माष्टमी का त्योहार, Rakulpreet जैसी साड़ियां पहनेंगी तो सबको हो जाएगा आपसे प्यार