in ,

सज-धज कर मनाएं जन्माष्टमी का त्योहार, Rakulpreet जैसी साड़ियां पहनेंगी तो सबको हो जाएगा आपसे प्यार

Rakulpreet Saree Look: आज हम आपके लिए रकुलप्रीत से इन्सपायर्ड सिंपल और ट्रेडी साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार के लिए बेस्ट हैं.

Rakulpreet Saree Look: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत का जन्म 10 अक्टूबर, 1990 में दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. वह हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. रकुल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’से की थी. फैन्स न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के भी दीवाने हैं. खासकर एक्ट्रेस का एथनिक लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए रकुलप्रीत से इन्सपायर्ड सिंपल और ट्रेडी साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जो जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार के लिए बेस्ट हैं.

कॉटन साड़ी

रकुलप्रीत इस सिंपल कॉटन साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही हैं. इस पेस्टल पिंक साड़ी में उन्होंने ऑफव्हाइट हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, लाइट मेकअप और खुले बालों ने रकुलप्रीत की सादगी को बरकरार रखा.

व्हाइट साड़ी

रकुलप्रीत इस व्हाइट जॉर्जट साड़ी में हमेशा की तरह सुंदर नजर आ रही हैं. मिरर वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, सिल्वर ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने रकुल के लुक को पूरा किया.

यह भी पढ़ें : रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर PM Modi का बयान, कहा- यह युद्ध का युग नहीं, बल्कि शांति का युग है

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर PM Modi का बयान, कहा- यह युद्ध का युग नहीं, बल्कि शांति का युग है

Happy Birthday Gauahar Khan: गौहर खान के जैसे इन शानदार Salwar-Suit को पहनकर लूट लेंगी हर महफिल