Delhi Metro New Record : दिल्ली-NCR के लाखों यात्रियों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली Delhi Metro ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त (मंगलवार) को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित मेट्रो ट्रेन में सबसे ज्यादा लोगों ने यात्रा की. यह जानकारी DMRC ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. DMRC के इस पोस्ट के मुताबिक, मंगलवार (20 अगस्त) को दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में 77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया. इससे पहले 13 अगस्त को 72 लाख से अधिक लोगों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था. एक सप्ताह में ही यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड टूट गया. इस पर DMRC प्रबंधन ने खुशी जताई है.
रक्षा बंधन के अगले दिन टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त (सोमवार) को मनाया गया, लेकिन इसके अगले दिन यानी मंगलवार को मेट्रो की ट्रेनों में 77 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया. जानकार इस पर भी हैरत जता रहे हैं कि यह रिकॉर्ड तो 19 अगस्त यानी रक्षा बंधन के दिन टूट सकता था. बावजूद इसके इस रिकॉर्ड के टूटने से दिल्ली मेट्रो प्रबंधन खुश है. DMRC के अधिकारियों के मुताबिक, रक्षा बंधन के अगले दिन यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सामान्य से ज्यादा मेट्रो के फेरे लगवाए गए. यही वजह है कि दिल्ली-NCR की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो ने एक और रिकॉर्ड बना डाला.