in ,

नूंह में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 655 वोटिंग सेंटर पर डाले जाएंगे वोट

Haryana Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव को देखते हुए नूंह में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नूंह जिले में विधानसभा की 3 सीटें आती हैं.

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का एलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की टीम भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए नूंह में भी जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नूंह जिले में विधानसभा की 3 सीटें आती हैं. नूंह, झिरका और पुन्हाना. नूंह जिले में करीब 6 लाख 50 हजार वोटर हैं.

EVM मशीनों की हो रही जांच

नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में जिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मशीनों का इस्तेमाल किया गया था उन्हीं मशीनों को फिर से इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि EVM मशीनों की फर्स्ट लेवल चैंकिग करके उनका जो डाटा है उसे डिलीट कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए उन मशीनों को दोबारा से तैयार करके स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया है. नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को यह बता दिया गया है कि कौन-कौन EVM और VVPAT मशीनें चुनाव में प्रयोग की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : कौन है वो गुजरात का राजा जिसे पीएम मोदी पोलैंड में देंगे श्रद्धांजलि?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है वो गुजरात का राजा जिसे पीएम मोदी पोलैंड में देंगे श्रद्धांजलि?

बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; तीन लोग घायल