in ,

कौन है वो गुजरात का राजा जिसे पीएम मोदी पोलैंड में देंगे श्रद्धांजलि?

Good Maharaja Square : आज भी अगर आप पोलैंड जाएंगे तो आपको महाराजा के नाम पर कई सड़कें दिख जाएंगी.

Good Maharaja Square : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और पीए डोनाल्ड टस्क से मुलाकता करेंगे. पोलैंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पोलिश राजधानी में ‘गुड महाराजा स्क्वायर’ पर पोलिश-भारतीय विरासत को श्रद्धांजलि देंगे. लेकिन सवाल है कि आखिर कौन हैं गुड महाराजा स्क्वायर जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुड महाराजा स्क्वायर गुजरात के हैं, जिनको पोलैंड में काफी बड़ा दर्जा मिला हुआ है.

महाराजा के नाम पर कई सड़कें

गुजरात के महाराजा का नाम जाम साहब दिग्विजयसिंह जी है, जो कि जामनगर के महाराजा थे. आज भी अगर आप पोलैंड जाएंगे तो आपको महाराजा के नाम पर कई सड़कें दिख जाएंगी. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पोलैंड के 600 से अधिक पोलिश लोगों को उन्होंने शरण दी थी, जिन्में बच्चे और महिलाएं शामिल थीं. महाराजा ने सभी के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए थे. महाराजा ने लगभग 9 सालों तक सभी लोगों को अपने पास रखा और उनके खाने व ठहरने की व्यवस्था की.

यह भी पढ़ें : हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर BJP ने मारी थी बाजी, दूसरे नंबर पर रही JJP

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vicky Kaushal ने खोला राज, क्यों हॉलीवुड में बनती हैं Avengers जैसी फिल्में?

नूंह में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 655 वोटिंग सेंटर पर डाले जाएंगे वोट