Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का इलेक्शन कमीशन ने एलान कर दिया है. 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसी बीच हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर 2019 पर हार-जीत के समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं. भिवानी जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें से एक भिवानी विधानसभा भी सीट है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घनश्याम सर्राफा (Ghanshyam Sarrafa) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी JJP के प्रत्याशी शिव शंकर भारद्वाज को हराया था.
तीसरे स्थान पर रही थी कांग्रेस
हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने घनश्याम दास सर्राफा को मैदान में उतारा था. दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी (JJP) ने शिव शंकर भारद्वाज मौका दिया और कांग्रेस ने किरण चौधरी के करीबी अमर सिंह को मैदान में उतारा था. इसकी वजह से एक समय लग रहा था कि मामला त्रिकोणीय हो सकता है. लेकिन परिणाम घोषित होने तक BJP उम्मीदवार घनश्याम सर्राफा ने 61,704 मत हासिल करके सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया था. इस दौरान शिव शंकर भारद्वाज को 33,820 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 18,682 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें : हेमा कमेटी रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच आया सामने, शशि थरूर ने कार्रवाई की मांग की