in ,

हेमा कमेटी रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच आया सामने, शशि थरूर ने कार्रवाई की मांग की

Hema Committee Report: केरल सरकार की हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सच को उजागर कर दिया है.

Hema Committee Report: एक तरफ तो पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. दूसरी तरफ सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों की सुरक्षा को बड़े खुलासे किए गए हैं. केरल सरकार की हेमा कमेटी रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सच को उजागर कर दिया है. रिपोर्ट में अभिनेत्रियों के साथ यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच जैसे सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं. वहीं, अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस सांसद ने केरल सरकार की निंदा की

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में सरकार की देरी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला है. शशि थरूर ने कहा कि हेमा कमेटी रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

रिपोर्ट में क्या किया गए खुलासे ?

बता दें कि एक्ट्रेस रंजिनी अभिनेत्रियों की दयनीय स्थिति को लेकर पिछले 5 साल से लड़ाई लड़ रही हैं. उनके नेतृत्व में पेश की गई हेमा कमेटी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस इंडिस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ यौन उत्पीड़न, कास्टिंग काउच और शोषण किया जा रहा है. ऐसे में अभिनेत्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ निर्देशक, अभिनेताओं और निर्माताओं का एक गिरोह पूरी इंडस्ट्री पर कंट्रोल करता है. किस फिल्म में किस हीरोइन को लिया जाएगा वो भी ये लोग ही तय करते हैं. अभिनेत्रियों के साथ-साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार आम बात हो गई है.

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2024: धनिया पंजीरी के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का त्योहार, फटाफट जान लीजिए रेसिपी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ममता बनर्जी पर आरोप लगाने वालों की तोड़ दी जाएंगी अंगुलियां’, विपक्षियों पर भड़के TMC नेता

Vicky Kaushal के भाई को है ‘जंजीर’ और ‘उरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का इंतजार