Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता दुष्कर्म एंड मर्डर केस में लगातार ममता सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने जहां आज स्वास्थ्य भवन तक मार्च करने का आह्वान किया है. वहीं, अब टीएमसी मंत्री उदयन गुहा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले में दोषी ठहराएगा या फिर उनके इस्तीफे का मांग करेगा तो उसकी अंगुलियां तोड़ दी जाएंगी.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दरअसल, टीएमसी मंत्री उदयन गुहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि लाइव टाइम न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल हो रहे वीडियो में टीएमसी नेता यह कह रहे हैं कि जो लोग ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं, उन पर अंगुली उठा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो मैं उनको कह देना चाहता हूं कि वो इसमें कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे. सीएम पर अंगुली उठाने वालों की अंगुली तोड़ दी जाएगी. उन लोगों को कुचल दिया जाएगा.
यह भी पढें : पीएम मोदी इस दिन जाएंगे पोलैंड, 45 साल बाद होगा ऐसा; जानिए क्यों खास है यह यात्रा