PM Modi Polland Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार भारत के अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को मजबूत करने में लगे हुए हैं. रूस-यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले पीएम 21 अगस्त को पोलैंड जाएंगे. जहां पीएम मोदी पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और पीए डोनाल्ड टस्क से मुलाकता करेंगे. प्रधानमंत्री 21 और 22 अगस्त को अपनी पोलैंड यात्रा के दौरान पोलिश राजधानी में ‘गुड महाराजा स्क्वायर’ पर पोलिश-भारतीय विरासत को श्रद्धांजलि देंगे.
45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री करेगा पोलैंड की यात्रा
बता दें कि ‘गुड महाराजा स्क्वायर’ या ‘डोब्रेगो महाराजा’ नामक चौराहा पोलिश राजधानी वारसॉ के सेंटर में है. इस चौक का नाम गुजरात के नवानगर के महाराजा जाम साहब, जाम दिग्विजय सिंहजी रणजीतसिंहजी जाडेजा के सम्मान में रखा गया है. करीब पांच दशकों में पहली बार भारत की ओर से कोई प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहा है. इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री रहे मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी. मोरारजी देसाई के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा नहीं की.
यह भी पढ़ें : AIMIM ने MVA को साथ आने का दिया ऑफर, कहा – अगर BJP को हराना है तो मिलाना होगा हाथ