Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शानदार 16 साल का सफर पूरा कर लिया. उन्होंने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था. विराट ने अब तक के अपने शानदार करियर में क्रिकेट के बहुत सारे रिकॉड अपने नाम किए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल का सफर पूरा करने पर एक निजी चैनल पर आयोजित रेपिड फायर रॉउंड कार्यक्रम में विराट ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.
KKR है फेवरेट IPL विपक्षी टीम
रेपिड फायर रॉउंड कार्यक्रम में विराट से पूछा गया कि IPL में फेवरेट विपक्षी टीम कौन हैं? मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) या कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders). उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 3 बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी फेवरेट विपक्षी टीम है. मुझे इस टीम के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद है. विराट का यह जवाब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : भारतीय तटरक्षक बल के डीजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानिए कौन थे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित राकेश पाल