Who Was Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का रविवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आईएनएस अड्यार में उन्हें अचानक सीनें में दर्द होने लगा, उस समय वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. आनफानन में उन्हें राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दिल्ली में किया जाएगा अंतिम संस्कार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राकेश पाल को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल पहुंचे. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि रक्षा मंत्री रविवार को चेन्नई में डीएमके के पूर्व अध्यक्ष एम. करुणानिधि की 100वीं पुण्यतिथि पर 100 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने के लिए समारोह में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, मैदान पर जल्द वापसी करेंगे मोहम्मद शमी