in ,

शिक्षक भर्ती पर अखिलेश यादव ने कसा केशव प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा- दर्द देने वाले दवा देने का दावा न करे

UP 69000 Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती पर आए इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर राजनीति तेज हो गई है. अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि दर्द देने वाले, दवा देने का दावा न करे.

UP 69000 Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में हाई कोर्ट के फैसले पर सियासत तेज हो गई है. हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने शिक्षक भर्ती की मेरिट को रद्द करने का आदेश दिया था. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो लोग दर्द देते हैं, उन्हें दवा देने का दावा नहीं करना चाहिए.

केशव मौर्य ने छीना पिछड़ो का हक!

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘पसंदीदा उपमुख्यमंत्री’ उस सरकार का भी हिस्सा है, जिसने युवाओं को उसका दिया रिजर्वेशन तक छीन लिया. अब उन्हें लंबी लड़ाई के बाद न्याय मिला है तो खुद को हमदर्द दिखाने में लगे हैं. इसी बीच हाईकोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्तियों की नियुक्तियों के लिए तीन महीने के भीतर नई लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी की गई शिक्षक भर्ती की लिस्ट को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में जन्मी महिला ने PM Modi को 30वीं बार बांधी राखी, जानिए कौन है Qamar Sheikh जिसे अपनी बहन मानती हैं पीएम

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, विधायक कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे काम का रिपोर्ट कार्ड

जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन