in ,

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, विधायक कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे काम का रिपोर्ट कार्ड

Delhi Legislative Assembly Election: आम आदमी पार्टी के सभी विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछले साढ़े चार साल के अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड देंगे.

Delhi Legislative Assembly Election: दिल्ली (Delhi) में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक्टिव हो गई है. चुनाव को देखते हुए AAP ने फैसला लिया है कि विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत सभी विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछले साढ़े चार साल के अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड देंगे. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं. विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

मनीष सिसोदिया कर रहे हैं पदयात्रा

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 16 अगस्त से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. मनीष सिसोदिया अपनी पदयात्रा के जरिए दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलेंगे. मनीष सिसोदिया AAP के कामों को जनता को बताएंगे. वहीं, BJP की ओर से की जा रही राजनीति के बारे में भी दिल्ली के लोगों को बताएंगे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में जन्मी महिला ने PM Modi को 30वीं बार बांधी राखी, जानिए कौन है Qamar Sheikh जिसे अपनी बहन मानती हैं पीएम

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जानिए कौन है Qamar Sheikh, जिन्हें PM मानते हैं अपनी बहन

शिक्षक भर्ती पर अखिलेश यादव ने कसा केशव प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा- दर्द देने वाले दवा देने का दावा न करे