Vinesh Phogat Return India: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस (Paris) से शनिवार को भारत (India) वापस लौट आई हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर वतन वापसी करने पर विनेश फोगाट का उनके फैंस ने नाच-गाने के साथ स्वागत किया. विनेश का स्वागत करने के लिए परिवार के साथ साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी मौजूद रहे. दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश फोगाट को खुली जीप में उनके गांव बलाली ले जाया जा रहा है. उनके साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग-साक्षी मलिक भी जीप में सवार हैं. विनेश फोगाट के स्वागत के लिए रास्ते में भारी संख्या में लोग जमा हैं.
भावुक हुईं विनेश
विनेश फोगाट एयरपोर्ट के बाहर जैसे ही पहुंचीं तो लोगों का प्यार पाकर वह भावुक हो गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने इस प्यार के लिए पूरे देशवासियों को धन्यवाद दिया. विनेश फोगाट ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचीं उनकी मां प्रेमलता फोगाट ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए हमेशा स्वर्ण पदक विजेता रहेगी और उन्हें विश्वास है कि भगवान उस पर दयालु रहेंगे, क्योंकि देश के लिए उसकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें : ‘खेल में कोई हारता नहीं है’, PM मोदी ने पेरिस ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात; जानें मनु भाकर के लिए क्या बोले?