Bangladesh Latest News : शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले की खबरों ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. हिंदू समुदाय पर हमलों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन भारत सरकार अब भी चिंतित है. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों का जिक्र करते हुए जल्द हालात सामान्य होने की बात कही है. इसी मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख भागवत ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी देश में उत्पात हो रहा है और हिंदू बिना कारण उसकी गर्मी झेल रहे हैं. यह बात मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कही.
बिना वजह अत्याचार सह रहे हिंदू
बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं को बांग्लादेश में बिना किसी वजह के हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना भारत देश की जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को किसी भी अन्याय और अत्याचार का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण देने का बनाया रिकॉर्ड, जानें कब कितना लंबा भाषण दिया