Independence Day 2024: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को पहले 30 जून, 1948 को आजाद होना था. लेकिन, नेहरू और जिन्ना के बीच पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर पैदा हुए तनाव और सांप्रदायिक दंगों के बढ़ते खतरे ने इस योजना को बदल दिया. जिन्ना के पाकिस्तान को भारत से अलग करने की मांग के कारण लोगों में सांप्रदायिक झगड़े की संभावना काफी हद तक बढ़ने लगी थी, जिसके चलते भारत को 15 अगस्त 1947 को ही आजादी देने का फैसला लिया गया था.
जब बदला गया फैसला
लार्ड माउंटबेटन ने 4 जुलाई को 1947 को ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में इंडियन इंडिपेंडेंस बिल पेश किया, जिसे ब्रिटिश संसद में मंजूरी दी गई और बाद में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई. ऐसे में ये सवाल भी बनता है कि आखिर 15 अगस्त का दिन ही क्यों.. इस दिन ऐसा क्या हुआ था? दरअसल, ये दिन भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउण्टबेटन के लिए बेहद खास था. दरअसल 15 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आर्मी ने ब्रिटिश सरकार के सामने घुटने टेक दिए थे. जापान के आत्मसमर्पण के कारण 15 अगस्त उनके लिए एक खास दिन था. यहीं कारण था कि माउण्टबेटन ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में चुना.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: राष्ट्रगान से जुड़े 5 ऐसे नियम, जो हर नागरिक को जरूर पता होने चाहिए