in ,

CM केजरीवाल की जगह आतिशी के ध्वजारोहण पर फिर लगा ग्रहण?

Independence Day 2024 : गोपाल राय के निर्देश पर जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश कानूनी रूप से अमान्य है और इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

Independence Day 2024 : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जगह मंत्री आतिशी (Atishi) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण पर एक बार फिर ग्रहण लगने जा रहा है. दूसरी तरफ अनिश्चिचतताओं के बीच सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंगलवार को बयान जारी किया. GAD ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में बंद सीएम केजरीवाल की जगह आतिशी को ध्वजारोहण करवाने के लिए अधिकृत नहीं कर सकते हैं. वहीं, GAD मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार आतिशी इस बार दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रम में तिरंगा फहराएंगी.

मुख्यमंत्री के निर्देश को अधिकारी ने बताया अमान्य

गोपाल राय के बयान पर जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश कानूनी रूप से अमान्य है और इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. अधिकारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 अगस्त को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा जो जेल नियमों के अनुसार ‘अनुमेय’ नहीं था. नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों छत्रसाल स्टेडियम में चल रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत में बंद है तो इसलिए वह झंडा फहराने के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारी के पास भेज दी गई है, बस निर्देश का इंतजार है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चांदनी का चांदनी चौक कनेक्शन

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से घबराया भारत? स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्नाइपर्स की हुई तैनाती