Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन त्योहार का लड़कियों में काफी क्रेज देखा जाता है. इस दिन लड़कियां और औरतें खास अंदाज में तैयार होती हैं और सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं. अगर आपने अभी तक रक्षाबंधन के लिए आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो आज हम आपके लिए बी-टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी सबसे सुंदर दिखेंगी.
कियारा आडवानी
रक्षावंधन के लिए कियारा आडवानी की यह नेट साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. इस हैवी एम्ब्रायरी वाली साड़ी को उन्होंने हॉल्टर नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें वो हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं. वहीं, कियारा की ही तरह आप भी इस साड़ी के साथ ग्रीन क्रिस्टल ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल को चूज कर सकती हैं.
करिश्मा कपूर
अगर आप इस रक्षाबंधन ट्रेडिशनल लुक अचीव करना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर की यह सिल्क साड़ी बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है. इस साउथ इंडियन साड़ी को उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिसमें करिश्मा बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं वहीं, आप भी करिश्मा की ही तरह इस साड़ी के साथ हैवी चोकर, पार्टी मेकअप और स्लीक बन का सहारा ले सकती हैं.