in ,

Amarnath Yatra 2024: पिछले 28 सालों से पंजाब के भगत सतवीर साइकिल से कर रहे हैं अमरनाथ यात्रा

Amarnath Yatra 2024: पंजाब के पटियाला के रहने वाल भगत सतवीर 28 साल से अमरनाथ गुफा तक साइकिल से करते हैं यात्रा.

Amarnath Yatra 2024: पंजाब के पटियाला के रहने वाल भगत सतवीर हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं. 28 सालों से वे पटियाला से अमरनाथ गुफा तक साइकिल से जाते हैं. भगत सतवीर अपने साथ तिरंगा और महादेव का झंडा लेकर यात्रा करते हैं.

कब से कर रहे हैं साइकिल यात्रा

श्रद्धालु भगत सतवीर का कहना है कि मैं 1995 से हर साल पटियाला से अमरनाथ जाता हूं और अगर यहां नहीं आता तो मुझे मजा नहीं आता. उस वक्त मेरे बच्चे छोटे थे, लेकिन अब उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच हो गई है. कई लोगों ने मुझे बुरा-भला कहा लेकिन अब कोई बुरा नहीं कहता. हर कोई मुझे जानता है और बम-बम भोले या मौला-मौला कहता है.

‘हर घर तिरंगा’ अभियान का समर्थन

भगत सतवीर का कहना है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के समर्थक हैं. उनका मानना है कि ये कैंपेन हर भारतीय को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है. भगत सतवीर ने आगे बताया कि हम चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा झंडा हो, यही मोदी जी का नारा भी है. झंडे में हरा रंग हरियाली का प्रतीक है, इसे जितना अपनाएंगे उतनी ही ज्यादा नौकरियां मिलेंगी.

यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? सालों पुरानी है यह परंपरा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेल्फी के जुनून ने ले ली छात्र की जान, कडेलिया वॉटरफॉल गया था घूमने

Independence Day 2024: 15 अगस्त के जश्न में पहनें इस तरह के व्हाइट सूट, लगेंगी सबसे हसीन और हटके