in ,

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर क्यों उड़ाई जाती है पतंग? सालों पुरानी है यह परंपरा

Independence Day 2024: देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर भारत में पतंग उड़ाकर आजादी का जश्न मनाया जाता है. लेकिन एक सवाल हमेशा लोगों के मन में रहता है कि इसकी परंपरा कहां से शुरू हुई और क्यों?

Independence Day 2024: हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद इस दिन को हम वर्ष हर्सोल्लास के साथ मनाते हैं. इस साल देशवासी अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस खास मौके पर जहां एक तरफ देशभक्ति गानों से देश गूंज रहा होता है तो दूसरी तरफ आसमान में रंगबिरंगी पतंगें उड़ती नजर आती हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों इस दिन पतंग उड़ाई जाती है और इसका क्या महत्व है?

क्यों उड़ाई जाती है स्वतंत्रता दिवस पर पतंग?

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पतंग उड़ाना उत्तर भारत की वर्षों की परंपरा है, जो दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और बरेली में काफी प्रचलित है. दरअसल, मामला यह है कि साल 1927 में देशभर में साइमन कमीशन का विरोध किया जा रहा था और देशवासी ‘गो बैक साइमन’ के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे. उस दौरान यह नारा इतना मशहूर हुआ कि आम लोग इस नारे को पतंग पर लिखकर उड़ा रहे थे. समय बीतने के साथ देश में यह अभिव्यक्ति की आजादी और औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध जश्न मनाने का एक सिलसिला शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें : SC ने NEET-PG को लेकर 5 छात्रों की याचिका को किया खारिज, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें…, सुप्रिया सुले का फोन हुआ हैक

एक बार फिर लुढ़के Adani Group के सभी शेयर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 17% तक गिरे शेयर