in ,

Exclusive : ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘आपका आपना जाकिर’, प्रोमो वीडियो में इमोशनल दिखे करण जौहर

Aapka Apna Zakir: ‘द कपिल शर्मा’ शो के बाद दर्शकों के लिए ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘आपका आपना जाकिर’. Sony TV पर शनिवार यानी 10 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान का टॉक शो फैन्स को देखने को मिलेगा.

Aapka Apna Zakir: मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान आखिरकार टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका शो ‘आपका अपना जाकिर’ 10 अगस्त यानी आज से ही हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे Sony TV पर ब्रॉडकास्ट होगा. जिस तरह से कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह बतौर पैनलिस्ट बैठती थीं, ठीक उसी तरह से जाकिर खान के इस शो में श्वेता तिवारी, परेश गणात्रा और ऋत्विक धनजानी को पैनलिस्ट बनाया गया है. जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ का प्रोमो वीडियो में जारी कर दिया गया है.

प्रोमो वीडियो में क्या है खास?

जाकिर खान के इस शो के प्रोमो वीडियो ने फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. एक मिनट के इस प्रोमो वीडियो में जाकिर खान ऑडियंश को हसांते दिख रहे हैं. साथ ही अपनी शानदार कॉमेडी से गेस्ट को भी ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इस वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) के साथ-साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जैसे कई गेस्ट देखने को मिले.

 

यह भी पढ़ें : SC ने NEET-PG को लेकर 5 छात्रों की याचिका को किया खारिज, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karnataka News: बीजेपी-जेडीएस ने सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP का चुनावी शंखनाद, सभी 90 सीटें जीतने का किया बड़ा दावा